Home चैनपुर समान कार्य समान वेतन व पुरानी पेंशन योजना लागू करने को शिक्षक...

समान कार्य समान वेतन व पुरानी पेंशन योजना लागू करने को शिक्षक 1 सितंबर को काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

शिक्षकों के द्वारा बैठक करते हुए

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित न्यू बीआरसी भवन में शनिवार बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा समान कार्य समान वेतन सहित अन्य अन्य मांगों को लेकर बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दीवान हामिद खान के द्वारा की गई, जबकि संचालन डॉक्टर हनुमान प्रसाद के द्वारा किया गया, बैठक में शिक्षकों के हितार्थ के लिए कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिक्षकों के द्वारा बैठक करते हुए
शिक्षकों के द्वारा बैठक करते हुए

इस बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष दीवान हामिद खान के द्वारा बताया गया बैठक के दौरान काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे समान कार्य समान वेतन और पुरानी पेंशन योजना प्राप्त करने के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट और तैयार रहने के लिए आवाह्न किया गया है, पुरानी पेंशन योजना समाप्त करने के विरोध में 1 सितंबर 2022 को सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी भुजाओं पर काली पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर लगभग 6 माह पूर्व से जमा सेवा पुस्तिका का रखरखाव एवं संधारण कार्य तत्काल करवाने का सभी शिक्षकों के द्वारा निर्णय लिया गया है, साथ ही संघ के सक्रियता के लिए सक्रिय सदस्यों व शिक्षकों का प्रत्येक माह बैठक आयोजित करने पर भी सहमति बनी है, जिसके लिए प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है, उक्त बैठक में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं हिस्सा लेंगे और अपनी समस्याओं को रखेंगे जिसे संगठन के माध्यम से दूर करने के प्रयास किए जाएंगे, उक्त बैठक में प्रखंड स्तर के सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा हिस्सा लिया गया।

Exit mobile version