Home चैनपुर दो अलग-अलग दुर्घटना में एक महिला एक पुरुष की मौत, एक के...

दो अलग-अलग दुर्घटना में एक महिला एक पुरुष की मौत, एक के पानी में डूबकर जबकि दूसरे ने ट्रैक्टर के नीचे थोड़ा अपना दम

गर्भवती महिला की दुर्घटना में मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए जुटे परिजन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर एवं चांद थाने में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला एवं एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है प्रथम मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर पंचायत के ग्राम इशापुर की है शनिवार की सुबह घूमने फिरने निकले एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई, मृतक युवक की पहचान ग्राम इशापुर के निवासी लक्ष्मण पासवान के 17 वर्षीय पुत्र रवि पासवान के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक रवि पासवान सुबह के पहर खेत की तरफ टहलने के लिए निकला थे, काफी समय बीत जाने के बाद भी जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों के द्वारा खोजबीन की जाने लगी इसी बीच गांव वाले नहर की तरफ से गुजर रहे थे जहां रवि पासवान को नहर में डूबा हुआ देखा, ग्रामीणों के माध्यम से तत्काल परिजनों को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा नहर से युवक को निकाल कर तत्काल चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया।

जहां चिकित्सकों के द्वारा जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया गया, तसल्ली के लिए परिजन दोबारा फिर रवि पासवान के शव को लेकर भभुआ सदर अस्पताल चले गए, वहां भी जांच के दौरान चिकित्सकों के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया है, अचानक हुए हादसे से पूरा परिवार सदमे में है, परिजनों के मुताबिक मृतक अपने पांच तीसरे नंबर पर थे जबकि दो बहने हैं, दोनों बहनों की शादी हो गई है जबकि पांच भाइयों में एक बड़े भाई की शादी हो गई है, वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया नहर में डूब कर मौत होने की सूचना है, नहर में डूबने से हुई मौत के मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं है।

नहर में डूबे युवक को इलाज के लिए ले जाते हुए

वहीं दूसरा मामला चांद थाना क्षेत्र के ग्राम गेंहुआ का है, एक गर्भवती महिला अपनी मायके जा समय उस दौरान सड़क दुघर्टना हो गई और मौत हो गई, मृतक गर्भवती महिला की पहचान ग्राम गेंहुआ के निवासी जोगिंदर वारी की 25 वर्षीय पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक विवाहिता शुक्रवार को गेंहुआ अपने ससुराल भाई के साथ आई हुई थी, मृतिका के परिजनों के अनुसार मृतका आरती देवी अपने आधार कार्ड सहित अन्य कागजात लेने आई थी, सुबह नौ बजे अपने भाई को लेकर बाइक से वापस अपने माइके जाने के लिए घर से निकली थी, गांव से कुछ दूरी पर आगे गई थी तभी टैक्टर से दुर्घटना हो गई, टैक्टर से टकराने से आरती देवी गंभीर रूप घायल हो गई, जबकि भाई मनीष कुमार एवं आरती देवी के तीन वर्षिय पुत्र बाल बच गए।

ग्रामीणों एवं परिजनों ने घायल आरती देवी को सदर अस्पताल ले जाने लगे मगर आरती देवी की रास्ते में ही मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, बताया जा रहा है वर्तमान समय में मृतका के पति जोगिंदर बारी गांव में नहीं है वह बम्बई कमाने के लिए गये हुए हैं, परिजनों के द्वारा घटना की सूचना दे दी गई है।
इस संबंध अंचलाधिकारी नागेन्द्र कुमार ने कहा मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपए के मुआवजे की राशि दी जाएगी।

Exit mobile version