Home चैनपुर सभी प्रधानाध्यापकों के साथ चैनपुर बीआरसी में बीईओ ने की बैठक

सभी प्रधानाध्यापकों के साथ चैनपुर बीआरसी में बीईओ ने की बैठक

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू बीआरसी भवन में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार साह द्वारा प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई है, बैठक में प्रधानाध्यापकों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

बीईओ ने बताया कि विद्यालय की समयावधि को लेकर सभी शिक्षक असमंजस में हैं लेकिन जिला पदधिकारी के पत्र के आलोक में सभी विद्यालयों का संचालन सुबह 6:30 से पूर्वाहन 11:30 बजे तक किया जाएगा, छुट्टी के लिस्ट के साथ 1 मई से विद्यालय का संचालन सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक निर्धारित किया गया था, लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश पर अब विद्यालय का संचालन सुबह 6:30 से 11:30 तक किया जाना है, सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा गया की व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से यदि प्रधानाध्यापकों से रिपोर्ट मांगा जाता है तो उसका तत्काल पालन करते हुए सभी रिपोर्ट जमा करें।

सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन सभी विद्यालयों में शनिवार को किया जाता है लेकिन कई विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार से संबंधित पंजी का संधारण नहीं किया जा रहा है, सुरक्षित शनिवार के तहत आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को क्या-क्या जानकारी दी जाती है इसका संधारण पंजी में किया जाना हर हाल में जरूरी है, यू डाइस प्लस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड करना है।

लेकिन समीक्षा के दौरान पाया गया कि अभी तक प्रधानाध्यापकों के द्वारा काफी कम संख्या में छात्र-छात्राओं का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है, इसे सभी प्रधानाध्यापक इसे गंभीरता से लेते हुए यु डायस प्लस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा जल्द से जल्द अपलोड करें, बैठक में विनोद पांडेय, जितेंद्र तिवारी, हृदय नारायण सिंह, अशोक कुमार सहित सभी प्रधानाधपक मौजूद रहे।

Exit mobile version