Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के एनएच-219 पर स्थित संस्कारम विद्यालय के समीप शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। काम कर घर लौट रहे एक मजदूर को पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल मजदूर की पहचान चैनपुर बाजार निवासी शिव मूरत राम के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिव मूरत राम संस्कारम स्कूल के पास चल रहे भवन निर्माण कार्य में मजदूरी करता था। शनिवार को शाम के समय काम खत्म कर वह सड़क पार कर घर लौट रहा था, तभी भुवालपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूर करीब 10 मीटर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बाइक भी अनियंत्रित होकर पलट गई।
बताया जा रहा है कि बाइक पर दो युवक सवार थे, जिन्हें भी चोटें आईं, लेकिन दोनों बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। इधर, घायल मजदूर सड़क पर लहूलुहान हालत में छटपटाता रहा। आसपास मौजूद लोगों ने मानवता दिखाते हुए उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चा का माहौल बना हुआ है, वहीं फरार बाइक सवारों की तलाश को लेकर लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।