Home चैनपुर सड़क दुर्घटना में 70 वर्षीय वृद्ध की मौत एक घायल

सड़क दुर्घटना में 70 वर्षीय वृद्ध की मौत एक घायल

दुर्घटना में वृद्ध की मौत के बाद रोते बिलखते घर के परिजन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमांव में शुक्रवार कि सुबह बाल और दाढ़ी बनवाकर सैलून से वापस घर लौट रहे एक 70 वर्षीय वृद्ध को एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण से वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया वहीं बाइक चालक के भी गंभीर रूप से जख्मी होने की बात बताई जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के विषय में जानकारी देते मृतक वृद्ध की बहू
घटना के विषय में जानकारी देते मृतक वृद्ध की बहू

घटना की सूचना पर मौके पहुंचे स्थानीय ग्रामीण एवं वृद्ध के परिजन के द्वारा तत्काल घायलों को निजी वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में वृद्ध की मौत हो गई, जबकि युवक का इलाज चल रहा है, मृतक की पहचान ग्राम नन्ना के निवासी राममूरत यादव पिता स्वर्गीय डोमा यादव के रूप में हुई है, वहीं घायल युवक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के ग्राम भेरवा के निवासी शैलेश कुमार पिता रामलाल राम के रूप में की गई है।

इस दुर्घटना से संबंधित मृतक राममूरत यादव के परिजनों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 70 वर्षीय राममूरत यादव ग्राम अमांव के निवासी गोवर्धन पूजा को लेकर सुबह बाल और दाढ़ी बनवाने के लिए ग्राम अमांव में स्थित एक सैलून में गए थे।

जहां से बाल और दाढ़ी बनवा कर लगभग नौ बजे जैसे ही वह ग्राम नन्ना की तरफ पैदल आने लगे उसी दौरान चांद की तरफ से जा रही, एक बाइक पर सवार दो युवकों के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई, जिसमें वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए, वहीं बाइक चालक शैलेश कुमार को भी चोटे आई घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई, उनमें से कुछ लोगों के द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई।

घटक सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों के द्वारा तत्काल निजी वाहन से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए भवन सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई, घटना की सूचना पर मौके पहुंची भभुआ पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाने लगा।
बाइक पर सवार दूसरा युवक जोकि मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम सुखपुरवा का निवासी बताया गया है उसे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया।

बाइक पर सवार दूसरा युवक उपेंद्र कुमार पिता मोतीराम ग्राम सुखपुरवा थाना मोहनिया के निवासी से जब इस घटना के संबंध में जानकारी लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि इनकी बहन का विवाह ग्राम फकराबाद के देवव्रत राम से हुआ है जबकि उन्हीं के भाई देवशरण का विवाह चांद थाना के ग्राम भेरवा में हुआ है।

दीपावली पर चांद थाना के निवासी शैलेश कुमार जिसके जीजा देवशरण है, फकराबाद आए हुए थे एवं उपेंद अपने जीजा देवव्रत के यहां आए हुए थे। कुछ सामान घट गया था जिस कारण से शैलेश अपने जीजा देवशरण की बाइक लेकर चांद थाना स्थित ग्राम भेरवा जाने लगा उस दौरान उपेंद्र भी साथ में गया, वापसी के दौरान दुर्घटना हुई, जिसमें वृद्ध को गंभीर चोट लगी साथ में शैलेश कुमार को भी चोट लगी, उपेंद्र को हल्की-फुल्की चोट लगी थी दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा उपेंद्र को पकड़ लिया गया।

वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि दुर्घटना के बाद घायल राम मूरत यादव के परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के क्रम में राम मूरत यादव की मौत हो गई है, वहीं एक और युवक घायल है, जिसका इलाज चल रहा है जबकि एक युवक को बंधक बनाकर रखने की बात बताई जा रही है जिसे बरामद करने के लिए मौके पर पुलिस को भेजा गया है।

Exit mobile version