Home चैनपुर सड़क दुर्घटना में हुई सामूहिक मौत के मामले में मृतक के परिजनों...

सड़क दुर्घटना में हुई सामूहिक मौत के मामले में मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर चैनपुर थाने में प्राथमिकी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नन्ना मोड़ के समीप बीते रविवार की शाम 4 बजे के करीब तेज रफ्तार की हाईवा मिक्सर वाहन की टक्कर से ई रिक्शा पर सवार 10 लोगों के घायल होने के बाद कई लोगों की मौत होने के मामले में मृतक के परिजनों ने अपने फर्द बयान में ट्रक चालक के ऊपर जानबूझकर जान मारने की नियत से टक्कर मारने का आरोप लगाया गया है, चैनपुर पुलिस के द्वारा फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दिए गए फर्द बयान में ग्राम सिरबीट के निवासी समित कुमार मौर्या के द्वारा बताया गया है इनके पिता शिवगहन सिंह गांव के ही निवासी भानु राम के ई रिक्शा पर सवार होकर हाटा बाजार खरीदारी करने के लिए जा रहे थे, उस दौरान नन्ना मोड़ से कुछ आगे बढ़ते ही खरिगांवा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक मिक्सर मशीन लापरवाही से वाहन चलाते हुए जानबूझकर अपनी साइड छोड़कर दाहिने तरफ ई रिक्शा को टक्कर मार लगभग 25 से 30 मीटर पश्चिम की तरफ ई-रिक्शा को घिसीटते हुए वाहन चलाता रहा जिस कारण से ई रिक्शा के पीछे सटी टेंपो एवं टेंपो के पीछे एक साइकिल पर सवार लोग भी इसके चपेट में आ गए जिसमें काफी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, उस दौरान इनके पिता शिवगहन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, इसके साथ ही रिक्शा चालक भानु राम सहित कुल 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसमें लगभग 5 लोगों की स्थिति अत्यंत गंभीर थी।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू सिंह के द्वारा बताया गया इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हुए हैं, जिसमें अब तक 5 लोगों के मौत की पुष्टि हो गई है जबकि छठे व्यक्ति की भी मौत की बात बताई जा रही है, मगर अभी मौत की पुष्टि नहीं हुई है, दुर्घटनाग्रस्त ई रिक्शा एवं हाईवा मिक्सर वाहन घटनास्थल पर ही है, जिसके निगरानी के लिए एक एएसआई सहित कुछ पुलिस बल को मौके पर निगरानी के लिए छोड़ा गया है, मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

जिन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है उनमें, ई रिक्शा चालक भानु राम पिता रघुवर राम 2 माह पहले ही फाइनेंस पर एक ई रिक्शा निकालकर अपना जीवन यापन करने का कार्य कर रहे थे, अचानक दुर्घटना के बाद पूरा परिवार बिखर गया है।
शिवगहन सिंह पिता स्वर्गीय जगरूप सिंह उम्र लगभग 62 वर्ष,
वही ग्राम सिरबीट के ही निवासी शांति देवी पति दिनेश्वर चौबे की मौत से भी पूरे घर में हाहाकार मचा हुआ है, जबकि चौथी मौत
दिलीप राम पिता स्वर्गीय रामदीन राम भी अत्यंत गरीब परिवार से हैं, पांचवीं मौत इस दुर्घटना में ग्राम भेकास की एक महिला मुराही देवी पति अर्जुन पासवान की हुई है।
वहीं जानकारों के द्वारा बताया गया कि अभी भी ट्रामा सेंटर में दो महिलाओं की स्थिति अत्यंत गंभीर है जिन का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version