Home मधुबनी वाहन चेकिंग के दौरान ठग गिरोह का खुलासा, धातु की मूर्तियां बरामद

वाहन चेकिंग के दौरान ठग गिरोह का खुलासा, धातु की मूर्तियां बरामद

ns news

Bihar: मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा घाट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गिरोह का खुलासा किया है, दरअसल गुरुवार की शाम आई सुरेश पासवान दल बल के साथ पिपराघाट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक स्कॉर्पियो आई जिस पर 8 लोग सवार थे जो पिपराघाट की ओर जा रही थी गाड़ी की तलाशी लेने पर राधा कृष्ण का दो मूर्ती , दो दिप, नाव बरामद हुआ, सभी वस्तुएं पीतल का है, राधा कृष्ण की एक मूर्ती के अलावे सभी प्राप्त मूर्ती व धातु पर काला रंग से पेंट किया हुआ है बरामद मूर्ति का कुल वजन 10 किलो 700 ग्राम है वह एक छोटा सा तराजू, कैची, हथोड़ा, छेनी भी था ठगो के पास से पुलिस ने बरामद किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बाबूबरही थाना

सब पीतल की मूर्तियां बंगाल से लाते थे और इसी क्षेत्र में बेचा करते थे सभी आरोपित पीतल को सोना बताकर घूम घूम कर गांव में उचित दामों पर बेचने का कार्य करते थे, वही इस पीतल की मूर्ति को सोना चांदी कारोबारी व दुकानदार खरीद कर सोने में मिलावट करके सोने के साथ सोना के भाव में ग्राहकों को बेच देते थे, गिरफ्तार ठगों की पहचान बाबूबरही थाना के गरही गाँव के रामदेव कामत का पुत्र बब्लू कुमार कामत, अंधराठाढ़ी थाना के आंधरा गाँव के भुटकी कामत का पुत्र गौरीशंकर कामत, नन्देश्वर कामत का पुत्र देवेंद्र मुखिया उर्फ देवू , लदनियां थाना क्षेत्र के तेनुआही गाँव के बुधन मंडल का पुत्र रामभजन मंडल, कटिहार जिला के अमदाबाद थाना क्षेत्र के छगहा गाँव के रफीकुल रहमान के पुत्र मो वलील व बैरिया गाँव के दिनेश साह के पुत्र बब्लू साह, कोढ़ा थाना क्षेत्र के मधुरा गाँव के राजू प्रसाद चौहान के पुत्र टीपू कुमार तथा मनिहारी थाना क्षेत्र के बाघमारा गाँव के मनोज साह के पुत्र सोनू कुमार साह के रूप में हुई है।

Exit mobile version