Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही जब बच्चे स्कूल से लौटे तो देखा कि दुपट्टा के सहारे उनकी मां घर में पंखे से लटक रही है। वे रोते हुए बाहर निकलकर शोर मचाने लगे। जिनकी आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग घर में गए तो देखे की मधु देवी पंखे से लटकी हुई है। लोगो के द्वारा मोहनियां थाना को इसकी सूचना दी गयी। मोहनियां के डीएसपी दिलीप कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष शिवजी पासवान घटना स्थल पर पहुंचे। विभिन्न बिंदुओं पर जांच की। भभुआ से एफएसएल की टीम को बुलाया गया।जिसने जांच के लिए आवश्यक नमूना लिया। इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि नुआंव थाना के चिंतामन पुर ग्राम निवासी प्रशांत कुमार उर्फ अजय यादव की पत्नी मधु देवी अनुमंडल कार्यालय के उत्तर किराए के मकान में अपने दो बच्चों के साथ रहतीं थीं। पति थल सेना में कार्यरत हैं। जो शुक्रवार की रात्रि में वे मोहनियां आये थे।
पूछताछ के क्रम में पता चला कि मायके के दो लोगों को शनिवार को ट्रेन पकड़कर कहीं जाना था। इसलिए रात में यहीं रुके थे। शनिवार को बच्चे स्कूल चले गए। मायके के लोग व पति भी चले गए। इसके बाद यह घटना हुई है। सूचना मिलते ही वे थानाध्यक्ष के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा खुला था। जबकि आमतौर पर कोई भी आत्महत्या करने वाला कमरे का दरवाजा खुला नहीं छोड़ता। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। एसएफएल की टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया।रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना पर से पर्दा उठेगा। घटना स्थल पर पहुंचे भाइयों का रो रोकर बुरा हाल था। मृतका के पिता जय प्रकाश यादव ने बताया कि उनके पुत्री की शादी 2016 में हुई थी।