Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के मलिक सराय चैनपुर स्थित प्राचीन भगवान विश्वकर्मा की मंदिर के 84 वर्ष पूरी होने पर स्थापना दिवस मनाते हुए भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्थापना दिवस का कार्यक्रम सुबह 9 बजे ही प्रारंभ हो गया जो देर शाम 5 बजे तक चलता रहा महाआरती, सुंदरकांड रामायण का पाठ एवं भगवान विश्वकर्मा चालीसा पाठ के उपरांत पूर्णाहुति एवं आरती के बाद संपन्न हुआ जिसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया है।
आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन हंसराज विश्वकर्मा ने किया जबकि मुख्य अतिथि दीनानाथ विश्वकर्मा रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि रेखा विश्वकर्मा रही, समारोह में पहुंचे वक्ताओं के द्वारा विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए कई बातें कहीं गई, लोगों ने अपने संबोधन में कहा आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी लोहार समाज के लोग पिछड़े हुए हैं लोहार समाज के लोगों का सिर्फ चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया जा रहा है।
राजनीतिक हिस्सेदारी की बात आती है तो सभी दल मुंह मोड़ लेते हैं, अब बदलाव का समय आ गया है। लोहार समाज के लोग अपनी ताकत को एकजुट करते हुए राजनीति दल के लोगों को अपनी ताकत की पहचान दिखानी होगी, ताकि लोहार समाज के लोगों का उत्थान हो सके, मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति सदस्य एवं कार्यकर्ताओं में शिवकुमार शर्मा, चिरकुट शर्मा, केशव शर्मा, सुदर्शन शर्मा, राहुल शर्मा, मुन्ना शर्मा, लल्लू शर्मा, सुभाष शर्मा, गुलाब शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।