Home शिवहर श्यामपुर भटहां में थानाध्यक्ष की पहल से हुई प्रेमी युगल की शादी

श्यामपुर भटहां में थानाध्यक्ष की पहल से हुई प्रेमी युगल की शादी

थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से युवक और युवती के अभिभावकों को समझाकर कराई शादी

Bihar: शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र अंतर्गत थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव की पहल पर प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गए, थानाध्यक्ष अभिभावक और पुलिसकर्मी बाराती बने, जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल की मंत्रोच्चार के साथ थाना परिसर में शादी हुई जिसके गवाह स्थानीय सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता भी बने।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से युवक और युवती के अभिभावकों को समझाकर कराई शादी

दरअसल रॉन्ग नंबर के चलते युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी सूरज कुमार का रॉन्ग नंबर की वजह से तरियानी प्रखंड की कुशहर की रहने वाली प्रिया कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और दोनों ने पिछले माह भागकर सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में शादी रचा ली लेकिन उनके परिजनों को मंजूर नहीं थी।

लड़की के पिता ने लड़की के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी, मामले में जब थानाध्यक्ष ने जांच की तो दोनों बालिग निकले और दोनों ने थानाध्यक्ष के सामने एक साथ रहने की बात कही जिसके बाद थानाध्यक्ष ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों सहयोग से प्रेमी युगल के परिजनों से रजामंदी ली और बुधवार की शाम थाना परिसर में ही दोनों का विवाह करा दिया गया। ‌

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न हुआ इस विवाह में थाने में तैनात पुलिसकर्मी बराती की भूमिका में नजर आए वही श्यामपुर भटहां थाने में हुई अनोखी शादी के चर्चा पूरे इलाके में हो रही है थानाध्यक्ष के इस काम से उनका एक सामाजिक चेहरा भी सामने आया।

Exit mobile version