Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया लोगों में दोहरे हत्याकांड के बाद जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वही एसडीपीओ संजय कुमार पांडे और इंस्पेक्टर नगर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश कर रही है।
मृतकों में नगर थाना क्षेत्र के रेजमा गांव निवासी स्वर्गीय प्रताप पासवान के पुत्र केश्वर पासवान व रामलाल पासवान के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि दोनों अपने ग्रामीण राम बालक पासवान व चितरंजन पासवान का बेलर बनने व्यवहार न्यायालय गए थे, न्यायालय से पेश होने के बाद दोनों अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान शिवहर बभनटोली मठ के पास एक बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला।
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि तत्काल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है मामले की जांच जारी है दोनों बेलर बनकर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी वही बताते चले कि मृतक रामलाल पासवान का पूर्व में माओवाद से संबंध रहा है, त्कालीन एसपी रहे प्रकाशनाथ मिश्रा की पहल पर उसने आत्मसमर्पण किया था।