Home जमुई तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी दो की मौत दर्जनभर घायल

तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी दो की मौत दर्जनभर घायल

ns news

Bihar: जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत असरहुआ में मुहल्ला स्थित बाबा पहाड़ स्थान जा रही एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस घटना में दर्जन भर लोग जख्मी हो गए हैं मृतकों की पहचान असरहुआ के सहदेव यादव व भवेश यादव के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि सोमवार को असरहुआ के नंदलाल यादव के गांव के 30 से 35 लोगों के साथ ट्रैक्टर से मुड़बल्ला बाबा पहाड़ स्थान पूजा और बकरे की बलि देने जा रहे थे सभी लोग ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सवार थे जैसे ही पहाड़ी के समीप घुमावदार मोड़ आया तेज रफ्तार ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बीच सड़क पर ही पलट गई जिसके नीचे दबने से सहदेव यादव और भवेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों में चंद्रदेव यादव, मनीष कुमार, कमलेश कुमार, सुधीर यादव, श्याम सुंदर यादव, अंशिका कुमारी, नीतीश कुमार सहित दर्जन भर लोग शामिल है गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए जमुई भेजा गया है वहीं असरहुआ के श्याम सुंदर उर्फ टोपी यादव के पुत्र भवेश यादव की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है दो बहनों के एकलौते भाई की मौत से हर कोई मर्माहत है।

वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया इस संबंध में जानकारी देते हुए चरकापत्थर थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर दुर्घटना ग्रस्त हुई है शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version