Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर नहर के समीप मड़ई लगाकर शराब बेच रहे एक धंधेबाज को चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार शराब धंधेबाज के पास से महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया हैं, धंधेबाज की पहचान दलगजन बिंद पिता परमेश्वर बिंद के रूप में हुई है जो ग्राम शिवपुर के ही निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया सूचना मिली थी शिवपुर नहर के समीप पूरब की ओर एक मड़ई में उसी गांव के निवासी एक व्यक्ति के द्वारा महुआ से निर्मित शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर धंधेबाज भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
जिनकी निशानदेही पर मड़ई में से एक पीले रंग के प्लास्टिक के बोरे में से एक-एक लीटर वाले सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में कुल 20 पीस देसी महुआ शराब बरामद किया गया, इसके साथ ही धंधेबाज के पास से बरामद हुए एक कोल्ड ड्रिंक के बोतल में थोड़ी सी महुआ से निर्मित शराब बरामद हुई है।
धंधेबाज को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाने के बाद उक्त शराब उनके द्वारा कहां से लाकर बेची जाती थी जिसकी जानकारी ली गई है, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।