Home चैनपुर महुला के समीप शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार बाइक हुआ जब्त

महुला के समीप शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार बाइक हुआ जब्त

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा नहर से मोकरी की तरफ जाने वाले मार्ग में ग्राम महुला के समीप पुलिस के द्वारा एक बाइक सवार को 16 लीटर महुआ से निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धंधेबाज की बाइक भी जब्त कर ली है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, केवा नहर के रास्ते मोकरी जाने वाले मार्ग से होते हुए एक धंधेबाज शराब लेकर जा रहा है ऐसी सूचना मिली थी, पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके एक बाइक चालक को रुकवाया गया जांच के दौरान डिग्गी में से एक-एक लीटर के पॉलिथीन में पैक किया हुआ कुल 16 पीस महुआ से निर्मित शराब कुल 16 लीटर बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम राधे बिंद पिता सिपाही बिंद बताया जो ग्राम मोकरी के निवासी हैं, मौके पर से कार्रवाई करते हुए धंधेबाज की बाइक जब्त कर चैनपुर थाना ले आया गया है, गिरफ्तार धंधेबाज से अन्य और पूछताछ की गई है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा शराब कहां से खरीद के लाई गई थी और कहां ले जाया जा रहा था, मामले में जानकारी लेने के उपरांत उसे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version