Home दुर्गावती शादी के 3 वर्ष बाद दहेज के लिए विवाहिता को जलाया, मौत

शादी के 3 वर्ष बाद दहेज के लिए विवाहिता को जलाया, मौत

गिरफ्तार पति संजय तिवारी एवं ससुर दिन बंधु तिवारी

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मसौढ़ा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है जिसे लेकर मृतका के भाई ने स्थानीय थाने में ससुराल वालों के खिलाफ लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई है, दिए गए आवेदन में मृतका के भाई ने लिखा है कि उनकी बहन ज्योति पांडे की शादी हिंदू रिती रिवाज से दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मसौढ़ा के संजय तिवारी पिता दीनबंधु तिवारी के साथ दरियापुर रामनगर जिला चंदौली यूपी में 12 मार्च 2019 की गई थी, वहीं से विदाई करवा अपने ससुराल मसौढ़ा गई थी जिसके साथ गहने, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान भेजे गए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार पति संजय तिवारी एवं ससुर दिन बंधु तिवारी

पति संजय तिवारी को उसके मन पसंदीदा बजाज पल्सर मोटरसाइकिल उसके पिता के नाम से खरीदा था लेकिन शादी के 15 दिन बाद है उनकी बहन से दहेज में नगद 4 लाख की मांग करते हुए पति संजय तिवारी, ससुर दीनबंधु तिवारी, सास पुष्पा देवी सहित सभी लोगों के द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा, साथ ही तीनों ननद नैना देवी, रूबी देवी और रिंकी देवी प्रताड़ित करने में अपने परिवार का साथ देती थी, लगातार दबाव बनाने के बाद इस बात की जानकारी बहन के द्वारा मायके वालों को दी गई जिसके बाद मायके वाले ससुराल पहुंचे और बहन को वापस अपने घर ले आए साथ ही चार लाख की मांग को लेकर आपसी कुटुंब के प्रयास से मांगों को पीछे छोड़ते हुए जून 2021 में बहन की वापस से विदाई ससुराल वालों के साथ पर दी गई।

उस वक्त ससुराल वालों के द्वारा कहा गया कि किसी भी कारणवश उनकी बहन को प्रताड़ित नहीं करेंगे जिसके बाद बहन की विदाई कर दी लेकिन बीती 11 मई को अपनी बहन के घर पहुंचे तो उनकी बहन ने बताया कि फिर से 4 लाख रूपए के लिए पूरा परिवार मेरे साथ मारपीट कर रहा है बार-बार धमकी दी जा रही है कि अगर इस बार पैसा नहीं मिला तो तुमको जलाकर मार डालेंगे।

बीते 23 मई को बहन के ससुराल वालों ने उसको जलाकर ससुराल में ही मारने की का प्रयास किया, वह बुरी तरह से जल गई जिसे इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया, मृतका के भाई के दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 25 मई दिन बुधवार को दो आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया जिसमें पति संजय तिवारी और ससुर दीनबंधु तिवारी शामिल है, इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बाकी के सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version