कैमूर (बिहार): चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमांव के एक नाबालिग की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बनारसी प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीरज कुमार 1 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ सीएनजी टेंपो पर सवार होकर तुतला भवानी दर्शन के लिए गया था। दर्शन कर वापस लौटने के दौरान रात करीब 9 बजे भभुआ–सुवरन नदी के आगे सारणपुर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार टैंकर से टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि नीरज टेंपो चालक के बगल में बैठा हुआ था और उसका शरीर आंशिक रूप से बाहर निकला हुआ था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से नीरज को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव वाराणसी ले जाया गया।
मृतक की मां पुष्पा देवी ने बताया कि उनके तीन पुत्र हैं — बड़ा बेटा पंकज कुमार, दूसरा नीरज कुमार और सबसे छोटा दीपक कुमार। बेटे की असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम पसरा हुआ है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।