Home रोहतास शराब पीने का विरोध करने पर वृद्ध को पीट-पीटकर उतारा मौत के...

शराब पीने का विरोध करने पर वृद्ध को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

हत्या

Bihar: रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बराढ़ी कला गांव में शराब पीने का विरोध करने पर एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है, मृतक की पहचान बराढ़ी गांव निवासी बाला राम के रूप में की गई है घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिनारा थाना

इस मामले में मृतका की बहू ने 9 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है इस संबंध में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गत 1 जून को बराड़ी कला मुसहर टोली में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी जिसमें बाला राम के सर पर गंभीर चोट आई थी प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था लेकिन इलाज के लिए ले जाने के बजाय परिजन गांव लेकर चले गए और एक निजी अस्पताल में इलाज कराने लगे इसी बीच रविवार की रात उनकी मौत हो गई। ‌

थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट को लेकर उनकी बहू बुधिया देवी पति पप्पू मुसहर ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि शराब पीने को लेकर आपस में दो गुटों में मारपीट हुई, जिसमें कुछ लोगों ने उनके ससुर बाला मुसहर को मार कर जख्मी कर दिया, दर्ज प्राथमिकी में बलिराम मुसहर, सुग्रीव मुसहर, रुदल मुसहर, मंजू देवी सहित नौ लोगों को आरोपित किया गया है।

स्वजनों का कहना है कि उनके टोले में अक्सर लोग शराब पीते हैं और हो हल्ला करते रहते हैं जिसका विरोध बाला राम मुसहर कर रहे थे 1 जून को भी उन्होंने विरोध करते हुए कहा कि कुछ लोगों कारण पूरे टोला की बदनामी हो रही है पुलिस जब आती है तो सबके घर छापेमारी करने लगती है इसी बात को लेकर विवाद में उन्हें पीट कर जख्मी कर दिया गया, घटना के बाद परिजन घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया लेकिन पैसे की कमी के कारण बाहर नहीं ले जा सके और घर पर ही दवा आदि कराते रहे जहां उनकी मौत हो गई।

Exit mobile version