Home पूर्वी चम्पारण पूर्वी चंपारण में नई नवेली दुल्हन शादी के चंद घंटे बाद ससुराल...

पूर्वी चंपारण में नई नवेली दुल्हन शादी के चंद घंटे बाद ससुराल वालों को लूटकर हुई फरार

ns news

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौजी पंचायत के हरनाथपुर परसौनी गांव में शादी के बाद एक नई नवेली दुल्हन शादी के चंद घंटे बाद लूट कर फरार हो गई, दूल्हा इंतजार करता रहा और दुल्हन चार लाख के जेवर और डेढ़ लाख कैश लेकर भाई के साथ बाइक से फरार हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घटना के बाद थाने में आवेदन दिया है दरअसल हरनाथपुर गांव के जोगी साह के पुत्र आनंद कुमार की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ विगत 9 मई को ढाका थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी रामनाथ साह की पुत्री मुन्नी कुमारी के साथ हुई थी, 10 मई को नई नवेली दुल्हन का घरवालों ने गर्मजोशी से स्वागत किया नई दुल्हन के आने से घर में खुशी का माहौल था, दुल्हन के साथ उसका भाई और जीजा भी आया था11 मई की सुबह दूल्हे ने देखा कि दुल्हन घर में नहीं है, उसके साथ दूल्हे का भाई और दोस्त भी गायब थे।

लोगों ने जब घर में देखा तो चार लाख के जेवरात और डेढ़ लाख कैश भी गायब था, दहेज में जो बाइक मिली थी वह भी नहीं थी घर वाले परेशान हो गए और कई दिनों तक ढूंढते रहे जब अपने स्तर से उन्हें दुल्हन नहीं मिली तो उन्होंने थाने में आवेदन दिया है, इस संबंध में पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version