Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के लोरसी नदी के किनारे शराब बेचने और बनाने की सूचना पर पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में पुलिस के द्वारा 145 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया है, वही शराब कारोबारी दुर से ही पुलिस को देखकर मौके पर से भागने में कामयाब हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी लोरसी नदी के समीप कुछ लोगों के द्वारा शराब का निर्माण कर बिक्री का कार्य किया जा रहा है, सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई।
जहां बड़े पैमाने पर शराब निर्माण का कार्य चल रहा था, दूर से ही शराब कारोबारियों के द्वारा पुलिस को आते देख लिया गया और मौके पर से भागने लगे पुलिस के द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया, मगर सभी भागने में कामयाब हो गए, मौके पर शराब निर्माण कार्य के भट्ठी को ध्वस्त करते हुए शराब बनाने के उपकरण को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, वही शराब कारोबारियों के द्वारा निर्माण किया गया महुआ के 145 लीटर शराब जब्त कर थाने लाया गया है, अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।