Home चैनपुर 55 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद, धंधेबाज हुआ फरार

55 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद, धंधेबाज हुआ फरार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया पहाड़ की तलहटी में चल रहे शराब निर्माण पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान मौके पर से 55 लीटर महुआ से निर्मित शराब चार बड़े गैलन में पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है, जबकि मौके पर ही 300 लीटर अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया, वहीं पुलिस को देख शराब धंधेबाज मौके पर से भागने में कामयाब हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी डुमरिया पहाड़ के तलहटी में एक व्यक्ति के द्वारा शराब का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान शराब धंधेबाज पुलिस को देखकर मौके पर से भाग निकला, हालांकि मौके पर से 15-15 लीटर के कुल 4 गैलन में 55 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया।

जबकि 300 लीटर अर्ध निर्मित शराब (जावा) मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया, वहीं शराब निर्माण में उपयोग किए जाने वाले शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया है, स्थानीय चौकीदार से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली मौके पर से भागने वाला शराब धंधेबाज ग्राम डुमरिया के निवासी धूरफेकन बिंद पिता स्वर्गीय खरपत्तू बिंद है, जिसके द्वारा शराब निर्माण किया जा रहा था, मौके पर से बरामद शराब को थाने पर लाने के उपरांत मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब धंधेबाज के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Exit mobile version