Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
EOU की टीम ने पड़ताल की तब साइबर अपराधियों के घर से टीवी इंस्टॉल करने वाले का पता चला फिर डिटेन कर उससे पूछताछ की गई, जब क्लू मिला तो फिर कार्रवाई हुई जिसके बाद बुधवार को पांच साइबर अपराधियों को पटना के एग्जीबिशन रोड से गिरफ्तार कर लिया गया, पटना सिटी के मालसलामी थाना के मछुआ टोली का राहुल कुमार उर्फ सन्नी मेन सरगना है, जबकि इसके गैंग में छपरा के गांधी चौक का प्रिंस राज, खांजेकला का कन्हैया कुमार उर्फ झुनझुनवाला, वैशाली के खेदरपुरा का हिमांशु राज और बेगूसराय के चमथा चाय रोड का गणेश कुमार शामिल थे।
पकड़े जाने के बाद EOU की टीम ने इनके लवकुश टॉवर और दादरमंडी के ठिकानों पर छापेमारी की, वहां से कुल 14 लाख 10 हजार रुपया कैश बरामद किया, फिर 17 लाख 56 हजार रुपए का 293.600 gm सोना, 36.500 gm चांदी, 70 मोबाइल फोन, 109 ATM कार्ड, 86 बैंक पासबुक और चेकबुक, 6 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 1 वोटर आईडी कार्ड, 1 ऑल इन वन डेस्क टॉप कम्प्यूटर, 2 लैपटॉप, 1 स्मार्ट टीवी, नोट गिनने की मशीन, एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई है, जामताड़ा और देवघर के गैंग से है कनेक्शन पटना में साइबर अपराधियों का यह गैंग कोरोना काल में एक्टिव हुआ है 2021 से लगातार लोगों को ठगी बना रहा है सरगना राहुल का कनेक्शन झारखंड में जामताड़ा और देवघर के साइबर अपराधियों से हैं।