Home पश्चिमी चम्पारण शराब तस्करों और पुलिस ने मुठभेड़ में एक तस्कर ढेर

शराब तस्करों और पुलिस ने मुठभेड़ में एक तस्कर ढेर

ns news

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा इलाके में बीती रात पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक तस्कर ढेर हो गया है, मुठभेड़ करीब 3 घंटे तक चली जिसमें दोनों तरफ से 50 राउंड तक गोली चलाई जाने की बात कही जा रही है मृत शराब धंधेबाज बैरिया प्रखंड के बैजुआ गांव निवासी जटा यादव है जिसके विरुद्ध पहले से ही श्रीनगर और बैरिया के थाने में शराब तस्करी संबंधित मामला भी दर्ज है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शराब

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है वहीं मुठभेड़ के बाद बाकी अन्य धंधेबाज गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है पुलिस ने घटनास्थल से 2 दर्जन से अधिक खोखा बरामद किया है हालांकि पुलिस की ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है मृत धंधेबाज पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रहा था उसे खिलाफ थाने में शराब तस्करी के आरोप में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है। ‌

एसडीपीओ के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के बैजुआ दियारा इलाके के रास्ते शराब की खेप पहुंचने वाली है यूपी से शराब धंधेबाज नाव पर शराब की बोतलें लादकर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले हैं, सूचना पर पांच की संख्या में पुलिस द्वारा पहुंचे नाव घाट पर पहुंचे, शराब तस्कर नाव से उतारकर ट्रैक्टर की टोली पर लोड किया जा रहा था, तभी पुलिस की धमक पाकर ही तस्करो ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी कम संख्या में पहुंचे पुलिस जवानों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमें एक धंधेबाज मारा गया।

पुलिस टीम पर हमला करने वाले धंधेबाज के संख्या 1 दर्जन से अधिक थी साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे शराब की खेप को भी जब्त कर लिया गया है और बोतल की गिनती कराई जा रही है मौके पर इलाके में चार थाने की पुलिस कैंप कर रही है और फरार धंधेबाज गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Exit mobile version