Home रामगढ़ शराब तस्करों का पीछा कर रही थाने की वाहन पलटी, थानाध्यक्ष समेत...

शराब तस्करों का पीछा कर रही थाने की वाहन पलटी, थानाध्यक्ष समेत एक जवान को आई हल्की चोट

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भतौनी गांव के समीप बुधवार की मध्यरात्रि बाइक सवार तस्करों का पीछा कर रही थाने की जीप पलट गई, जिसमें थानाध्यक्ष आरके यादव समेत सिपाही राजकुमार तिवारी को हल्की चोटें आई हैं, पुलिस वाहन पलट जाने से शराब की खेप लिए दोनों शराब तस्कर बाइक लेकर भागने में सफल रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामगढ़ थाना
रामगढ़ थाना

जानकारी के अनुसार रामगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ककरैत घाट पारकर भतौनी के रास्ते बिना नंबर वाली बाइक से दो शराब तस्कर शराब की खेप ले देवहालिया की तरफ आ रहे हैं, पुलिस ने देवहालिया बाजार से पश्चिम नहर पुल तक चेकिंग शुरू की, इस दौरान बाइक सवार पुलिस को देख कर भागने लगे, पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया, इसी क्रम में भतौनी गांव के समीप पुलिस की गाड़ी पलट गई वाहन को खुद थानाध्यक्ष चला रहे थे इस घटना में थानाध्यक्ष समेत एक सिपाही को हल्की चोट आई है, वही गाड़ी पलट जाने से शराब तस्कर अधेंरे का लाभ उठाकर भाग निकले।

थानाध्यक्ष आरके यादव ने बताया कि बुधवार की मध्यरात्रि देवहालिया के रास्ते बाइक से शराब लेकर दो तस्कर के आने की सूचना मिली थी, पुलिस ने तस्करों का पीछा किया लेकिन पुलिस के वाहन पलटने की वजह से बाइक सवार भागने में सफल रहे, उन्होंने बताया कि बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित नहीं है, रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित रहता तो तस्करों को आसानी से चिन्हित किया जा सकता था, पुलिस मामला दर्ज कर तस्करों को चिन्हित करने के प्रयास में जुट गई है, वहीं पुलिस वाहन को काफी नुकसान हुआ है।

Exit mobile version