Home रामपुर सैलून में हुए मामूली विवाद को लेकर दो युवकों ने लहराया अवैध...

सैलून में हुए मामूली विवाद को लेकर दो युवकों ने लहराया अवैध कट्टा, बाइक व अवैध कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार

अवैध कट्टा बरामद

Bihar: कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड मुख्यालय जाने वाली पथ में बेलाव मोड़ के पास से बुधवार को एक सैलून दुकान में नाई से मोबाइल चार्जिंग को लेकर हुए मामूली विवाद में 2 बदमाशों में से एक बदमाश को पुलिस ने अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, वही एक बदमाश मौके से फरार हो गया, साथ ही उसके पास से अपाचे बाइक जब्त की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बाइक बरामद
बाइक बरामद

जानकारी के अनुसार पुलिस हिरासत में पकड़ा गया युवक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 पूरब मुहल्ला स्वर्गीय अनिल पासवान का पुत्र विशाल कुमार बताया जा रहा है, ब्लॉक जाने वाले रोड में बेलाव मोड़ के पास बेलाव गांव के सोनू शर्मा का सैलून का दुकान है।

हिरासत में लिया गया युवक

सैलून दुकानदार सोनू शर्मा ने बताया कि दो युवक पहले दुकान में बाल झाड़ने के लिए आए इसके बाद दुकान में मोबाइल चार्ज करने के लिए कहा जब मैंने मोबाइल चार्जिंग करने से मना किया तो बदमाशों द्वारा गाली-गलौज किया गया, इसके बाद 2 बदमाशों में से एक बदमाश ने कट्टा निकालकर लहराते हुए दुकानदार के ऊपर तान कर कहा कि आज इसको मारेंगे, इस बीच लोगों भीड़ जुट गई, लोगों को आता देख जिस बदमाश ने कट्टा ताना और लहराया था वह मौके से कट्टा फेंक कर फरार हो गया, लेकिन दूसरा बदमाश पकड़ा गया।

लोगों की सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त बदमाश को हिरासत में ले लिया साथ ही पुलिस ने अवैध कट्टा और अपाचे बाइक की बरामद की है, घटना के संबंध में बेलांव थानाध्यक्ष सुहेल अहमद ने बताया कि एक बदमाश को अवैध कट्टा के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया है, पुलिस उससे पूछताछ करते हुए आगे की जांच कर रही है।

Exit mobile version