Home बिहार विधानसभा अध्यक्ष विवाद को लेकर सुर्खियों में आए लखीसराय के एसडीपीओ रंजन...

विधानसभा अध्यक्ष विवाद को लेकर सुर्खियों में आए लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार का तबादला

रंजन कुमार, एसडीपीओ, लखीसराय

Bihar: बिहार सरकार ने राज्य के दो एसडीपीओ का शुक्रवार को तबादला किया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष विवाद को लेकर सुर्खियों में आए लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार का तबादला अरेराज मोतिहारी कर दिया गया है उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है, वही उनके स्थान पर 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी सैयद इमरान मसूद को भेजा गया है, इमरान मसूद इससे पहले दानापुर के एसडीपीओ थे जबकि अरेराज के एसडीपीओ 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव धीमन को दानापुर भेजा गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार को हटाने को लेकर बीते कई दिनों से विधानसभा में हंगामा हो रहा था दरअसल इस वर्ष सरस्वती पूजा में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करके लखीसराय के वीरूपुर थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा का आयोजन और उस मामले में एक युवक गौतम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया था, क्षेत्रीय दौरे पर आए विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम के आयोजक और उद्घाटनकर्त्ता के बदले दर्शक दीर्घा के युवक को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए आपत्ति दर्ज की थी उस दौरान एसपी सुशील कुमार अवकाश पर थे।

विधानसभा अध्यक्ष का आरोप था कि गिरफ्तार युवक उनका कार्यकर्त्ता है साजिश के तहत पुलिस उनके लोगों को तंग करती है, इस दौरान उन्होंने एसपी के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया था, उनका आरोप था कि इस मामले में पूछताछ के दौरान एसडीपीओ रंजन, बड़हिया संजय कुमार सिंह और वीरूपुर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हटाने की मांग कर रहे थे।

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की मांग के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया गया था जिसमें लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार, बड़हिया थानाअध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह और वीरूपुर थाना दिलीप कुमार को जांच रिपोर्ट आने तक उनकी मौजूदा तैनाती से हटाने का आदेश दिया गया था इस आदेश से पहले ही एसपी सुशील कुमार ने वीरूपुर थानाध्यक्ष वहां से हटा दिया था।

दुर्व्यवहार मामले की रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने और अब तक कार्रवाई नहीं होने को लेकर भाजपा सदस्य के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने अध्यक्ष पर कई टिप्पणी की थी जिसके बाद अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी और अगले दिन दोनों में से कोई सदन में नहीं आए थे।‌

दरोगा से गैलंट्री अवॉर्ड लेकर डीएसपी बने रंजन कुमार लखीसराय के एसडीपीओ के रूप में भी चर्चित रहे हैं, रंजन कुमार बेहतर पुलिस अफसर माने जाते हैं इन्हें ईमानदार और आम लोगों के लिए सर्वसुलभ पुलिस ऑफिसर पाकर लखीसराय की जनता भी खुश थी, प्रत्येक अपराधिक घटना पर एसपी की एसआईटी की अगुवाई करते हुए 48 से 72 घंटे में पर्दाफाश कर लेना इनकी कार्यशैली रही है लखीसराय में ढाई साल इनके कार्यकाल में कभी कोई दाग नहीं लगा।

Exit mobile version