Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए 6 उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है जो बिना विद्युत कनेक्शन लिए विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे, मामले को लेकर चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह ने बताया है, विद्युत चोरी की सूचना पर इनके अलावा विनय कुमार विद्युत सहायक अभियंता भभुआ ग्रामीण एवं अन्य क्षेत्रीय कामगारों की मौजूदगी में छापेमारी की गई, जहां ग्राम डीहां में मुन्ना सिंह पिता स्वर्गीय तपेश्वरी सिंह पर 74750 रुपए, रमेश यादव पिता स्वर्गीय श्रीराम यादव पर 74750 रुपए, संत सिंह पिता बिंदेश्वरी सिंह के ऊपर पर 74750 रुपए, संजय तिवारी पिता राजेंद्र तिवारी के पर 74750 रुपए का जुर्माना किया गया है, सभी ग्राम डीहां के निवासी हैं, सभी लोग अपने कृषि परिसर में बिना विद्युत कनेक्शन विद्युत ऊर्जा का उपयोग चोरी से कर रहे थे।
वही ग्राम चिताढी़ में घुरपत सिंह पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह के यहां छापेमारी की गई उनके द्वारा भी बिना विद्युत कनेक्शन विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था, जिनके ऊपर भी 74750 का जुर्माना किया गया, जबकि ग्राम लखमनपुर में सरयू बिंद पिता तुलसी बिंद के यहां छापेमारी की गई वह भी बिना विद्युत कनेक्शन विधुत का उपयोग कर रहे थे 39269 रुपए का जुर्माना किया गया है, इस तरह कुल 413019 रुपए का जुर्माना किया गया है।
मामले में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया विद्युत चोरी मामले में 6 आवेदन प्राप्त हुए थे सभी छह उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।