Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में 23 जुलाई की तिथि को धूमधाम से स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद का जन्मोत्सव मनाया गया, एवं देश के प्रति उनके बलिदान को लोगों के द्वारा याद किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयोजित जन्म दिवस कार्यक्रम में मौके पर जवाहिर गुप्ता, राकेश शर्मा, अमीरुल अंसारी, अनंत कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे जिनके द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जन्मोत्सव मनाने का कार्य किया गया है।
जानिए चंद्रशेखर आजाद की आजादी में क्या थी भूमिका
शहीद चंद्रशेखर आजाद भाबरा गांव जो वर्तमान में चंद्रशेखर आजाद नगर व अलीराजपुर के नाम से जाना जाता है के एक ब्राह्मण परिवार में 23 जुलाई 1906 में जन्म लिए थे, 1922 में गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन को अचानक बंद कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वह क्रांतिकारी गतिविधियों से जुड़ गए, हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बने।
इस संस्थान के माध्यम से राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में 9 अगस्त 1925 को काकोरी कांड किया और फरार हो गए, जिसके बाद वर्ष 1927 में बिस्मिल के साथ चार प्रमुख साथियों के बलिदान के बाद उनके द्वारा उत्तर भारत के सभी क्रांतिकारी पार्टियों को मिलाकर एक करते हुए हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया गया था, तथा भगत सिंह के साथ लाहौर में लाला लाजपत राय की मौत का बदला सॉण्डर्स की हत्या करके लिया गया था, सहित कई हैरतअंगेज कार्य उनके जीवनकाल से जुड़े हुए हैं।