Bihar (कैमूर): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खारिगांवा में विद्युत चोरी की सूचना पर विद्युत विभाग की छापेमारी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान मीटर बाईपास कर अवैध रूप से बिजली उपयोग कर रहे एक उपभोक्ता को रंगे हाथ पकड़ा गया है। विभाग ने संबंधित उपभोक्ता पर कुल 1 लाख 37 हजार 492 रुपये का जुर्माना लगाया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्युत चोरी की सूचना पर सहायक विद्युत अभियंता शाकीर जफर, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल भभुआ (ग्रामीण) के नेतृत्व में छापेमारी की गई। टीम में कनीय विद्युत अभियंता शम्भू कुमार सिंह सहित अन्य क्षेत्रीय कर्मी भी शामिल थे। छापेमारी ग्राम खारिगांवा स्थित पुन्नू कुमार विश्वकर्मा के औद्योगिक परिसर में की गई।
जांच में सामने आई अनियमितता
जांच के दौरान पाया गया कि उपभोक्ता के नाम पर कुल 4 केवी का विद्युत भार स्वीकृत था, जबकि मीटर को बाईपास कर 3.68 केवी विद्युत ऊर्जा का अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था। इस विद्युत चोरी से बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को ₹1,18,246 की क्षति हुई है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता पर पूर्व से 19,246 का बकाया भी था। इस प्रकार कुल देय राशि 1,37,492 निर्धारित की गई है।
विद्युत विभाग द्वारा इस संबंध में चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि विद्युत चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जा रही है।