Home चैनपुर वाहन रुकवाकर चालक के साथ लोगों ने की मारपीट चल रहा है...

वाहन रुकवाकर चालक के साथ लोगों ने की मारपीट चल रहा है इलाज

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केवा के समीप एक मैजिक वाहन चालक को कुछ लोगों के द्वारा रुकवा कर जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है, स्थानीय लोगों के द्वारा बीच-बचाव करने पर मारपीट करने वाले मौके पर से फरार हो गए, जबकि पहचान के ही कुछ लोगों के द्वारा वाहन चालक को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, घायल चालक की पहचान ग्राम अरईल के निवासी, सत्येंद्र कुशवाहा पिता रामाशीष कुशवाहा के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल सतेंदर कुशवाहा के द्वारा बताया गया, इसिया से मैजिक वाहन पर सवारियों को बिठाकर यह भभुआ ले जा रहे थे, उस दौरान केवा नहर के समीप बाइक पर सवार कुछ लोगों के द्वारा वाहन को रुकवाया गया जिसके बाद चालक सत्येंद्र कुशवाहा को बाहर निकालते हुए किनारे ले जाकर मारपीट की जाने लगी, मारपीट में भभुआ के कुछ लोग भी शामिल थे, इनके द्वारा काफी शोर मचाया जाने लगा जिस पर ग्राम केवा के स्थानीय ग्रामीण जुटने लगे।

पकड़ो पकड़ो की आवाज सुनकर मारपीट करने वाले सभी लोग मौके पर से भाग निकले, इसके बाद इन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया, मारपीट करने वाले लोगों में ग्राम सोनबरसा के टुटुआ कुशवाहा, अभय कुशवाहा, राहुल कुशवाहा को यह पहचाने है, बाकी अन्य लोगों को इन तीनों लोगों के द्वारा ही, मारपीट करने के लिए लाया गया था, मारपीट करने में कुल 15 से 16 लोग सम्मिलित थे।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए मैजिक वाहन पर सवार ग्राम अरईल के ही निवासी एक महिला प्रियंका देवी के द्वारा बताया गया मारपीट जिस दौरान हो रही थी, उस दौरान यह समय मौके पर ही मौजूद थी, ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद सभी लोग भागे, जिस वाहन चालक के साथ मारपीट हुई है उसे यह पहचानती है, जिस नाते इनके द्वारा तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भर्ती कराया गया जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मैजिक वाहन चालक के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट करने की बात सामने आई है जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, मामले में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version