Home बिहार अब प्रत्येक महीने दो बार होगा प्रसव पूर्व महिलाओं की जांच

अब प्रत्येक महीने दो बार होगा प्रसव पूर्व महिलाओं की जांच

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सीएचसी सेंटर में प्रत्येक महीने के 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 9 तारीख को अवकाश होने के कारण शिविर 11 अक्टूबर की तिथि को आयोजित की गई, जिसमें 200 से अधिक महिलाओं का बीपी शुगर, हेमोग्लोबिन, वजन, कोरोना टेस्ट आदि की गई है, जिसके उपरांत आयरन सहित अन्य जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सीएचसी प्रभारी डॉ राज नारायण प्रसाद के द्वारा बताया गया पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत महीने के प्रत्येक 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया जाता है, बिहार सरकार से मिले निर्देश के आधार पर तिथियों में बदलाव किया गया है, अब प्रत्येक महीने के 9 एवं 21 दो तिथियों को पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच पड़ताल की जानी है, तिथि में हुई बदलाव का मुख्य कारण ज्यादा भीड़ जुटना है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

जिसके तहत अब महीने के 9 तारीख एवं 21 तारीख को स्वास्थ जांच होगा, जिसके लिए प्रखंड के सभी 16 पंचायतों को दो भागों में बांटा गया है आधी पंचायत को 9 आधी पंचायत को 21 तारीख की तिथि में स्वास्थ जांच होगी, इसकी सूचना आशा कार्यकर्ता के द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं के घर तक पहुंचा दिया गया है, 11 अक्टूबर मंगलवार की तिथि को कुल 200 से अधिक के गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

Exit mobile version