Home चैनपुर वाहन जांच के दौरान 7 किलो से अधिक चांदी के साथ स्कॉर्पियो...

वाहन जांच के दौरान 7 किलो से अधिक चांदी के साथ स्कॉर्पियो किया गया जब्त जांच में जुटी पुलिस

रात्रि में वाहन जांच करते हुए

During vehicle investigation, Scorpio was seized with more than 7 kg of silver, police engaged in investigation

रात्रि में वाहन जांच करते हुए
रात्रि में वाहन जांच करते हुए

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा सतर्कता बरतते हुए बीते रात 10 बजे से सुबह 3 बजे तक लगातार वाहनों का जांच अभियान चलाया गया, इस जांच अभियान के दौरान 6 दर्जन से ऊपर चार पहिया वाहनों की जांच की गई, इस जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश से आ रहे एक स्कॉर्पियो में 7 किलो से अधिक चांदी के साथ स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है, जिसके बाद इस मामले में पुलिस के द्वारा जांच की कार्रवाई की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा यह बताया गया कि पंचायत चुनाव को लेकर बीते रात 10 बजे से सुबह 3 बजे तक सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया इस वाहन जांच के दौरान लगभग 6 दर्जन से ऊपर चार पहिया वाहनों की जांच की गई, जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश से स्कॉर्पियो पर सवार चार लोग चैनपुर थाना से गुजर रहे थे।

जब उन्हें रुकवा कर जांच किया गया तो उनके स्कॉर्पियो वाहन में 7 किलो से अधिक चांदी के जेवरात पाए गए, जब उनसे आभूषण से संबंधित कागजात की मांग की गई तो उन लोगों के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया एवं कागजात दिखाने के लिए कुछ समय की मांग की गई, पूछताछ के दौरान उक्त सभी लोग अपने आप को भभुआ के निवासी बताएं।

जिसके उपरांत वाहन में बैठे चारों लोगों को कागजात लाने के लिए मुक्त करते हुए चांदी के जेवरात एवं स्कॉर्पियो को जब्त कर चैनपुर थाने में रखा गया है, मंगलवार की शाम 6:00 बजे तक उक्त लोगों के द्वारा आभूषण से संबंधित किसी भी तरह के कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, इसकी सूचना इनके माध्यम से कैमूर पुलिस अधीक्षक को दी जा चुकी है, उनसे प्राप्त आगे के निर्देशों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version