Home पूर्णिया वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार किशोरों की मौत,...

वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार किशोरों की मौत, एक गंभीर, मेला देखकर लौट रहे किशोर

जोगबनी–कटिहार रेलखंड पर जवनपुर रेलवे गुमटी के पास हुआ हादसा मेला देखकर लौट रहे किशोर पटरी पर चल रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आए मृतक सभी किशोर बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा गांव के रहने वाले थे

Bihar, पूर्णिया: जोगबनी– कटिहार रेलखंड पर कसबा थाना क्षेत्र स्थित जवनपुर गुमटी के पास शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। जोगबनी से पूर्णिया की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब पांच बजे उस वक्त हुआ जब सभी किशोर कसबा मदारघाट मेला देखकर पटरी के रास्ते घर लौट रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत भी मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का जायजा लिया।

मृतकों की पहचान

सुंदर कुमार (15 वर्ष), पिता ब्रह्मदेव ऋषि, निवासी ठाकुरपट्टी

जिगर कुमार (14 वर्ष), पिता राजेश ऋषि

सिंटू कुमार, पिता स्व. अनमोल ऋषि

रोहित कुमार (16 वर्ष), पिता राधेश्याम ऋषि, निवासी पोखर टोला

गंभीर रूप से घायल किशोर की पहचान हरिनंदन ऋषि के पुत्र कुलदीप कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसका एक पैर कट गया है और इलाज चल रहा है।

परिजनों ने बताया कि सभी किशोर कसबा मेला देखने गए थे और लौटते वक्त पटरी पर चल रहे थे। स्वजन का कहना है कि किशोर पास के सपनी स्थित एक मखाना फोड़ाई सेंटर में काम करते थे। उनका आरोप है कि ठीकेदार की प्रताड़ना से तंग आकर वे मेला चले गए थे और डर की वजह से ही पटरी के रास्ते लौट रहे थे।

घटनास्थल से बच्चों के खरीदे हुए कुछ खिलौने और एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Exit mobile version