Home पूर्णिया ग्रामीणों ने डायन बता एक ही परिवार के 5 लोगो को जिन्दा...

ग्रामीणों ने डायन बता एक ही परिवार के 5 लोगो को जिन्दा जला मार डाला, 3 गिरफ्तार

 Bihar: पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव टेटगामा से एक खबर सामने आ रहा है, जहा  एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जला दिया गया। वही हत्या के बाद सभी के शव को गांव के लोगो ने घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर ले जा कर जेसीबी की सहायता से शवों को जमीन में गाड़कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया। दरसल गांव के लोगों को शक था कि परिवार की 70 वर्षीया वृद्धा डायन है। गांव में एक-दो बच्चों की मौत और एक बच्चे के बीमार होने की वजह वह इस वृद्धा को मानते थे। वही इस घटना में वृद्धा का पोता सोनू किसी तरह अपनी जान बचाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने श्वान दस्ते की मदद से सभी शवों को बरामद कर लिया। घटना के बाद गांव के सभी लोग फरार हैं। हालांकि इस मामले में एक ओझा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही मृतक लोगो में वृद्धा कातो देवी, उनके पुत्र बाबूलाल उरांव,  इनकी पत्नी सीता देवी, बाबूलाल के पुत्र मनजीत कुमार उरांव व पुत्रवधू रानी देवी शामिल हैं। इस घटना में बाबूलाल उरांव के दूसरे पुत्र सोनू कुमार उरांव रात में घर से भाग गया था। जिसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। उसने बताया की गांव में एक परिवार का बच्चा लंबे समय से बीमार चल रहा था। गांव वालों को शक था कि उनकी दादी कातो देवी डायन है। रविवार को बच्चे की तबीयत अधिक बिगड़ी। इसके बाद गांव में ओझा का काम करने वाले नकुल उरांव ने ग्रामीणों की बैठक बुलाई और लगभग 200 ग्रामीणों को वृद्धा के विरुद्ध भड़काया। एक माह पूर्व गांव के ही नरेश महतो के पुत्र की मौत हुई थी। नरेश व ग्रामीणों ने उस समय भी कातो देवी पर आरोप लगाया था। नकुल उरांव के भड़काने पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कातो देवी के घर पर धावा बोला और पांचों लोगों का अपहरण कर इन्हें दूसरी जगह ले गए और इन्हें जिंदा जला दिया गया।

घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर जेसीबी की सहायता से शवों को जमीन में गाड़ दिया गया। सोनू को ग्रामीणों ने नहीं देख पाया। रात में सोनू वहां से भाग निकला और सुबह अपनी ननिहाल वीरपुर पहुंचकर ननिहाल वालों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गई। सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक तक पहुंची और पूरा पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। आधा दर्जन थानों की पुलिस ने शवों की तलाश शुरू की। श्वान दस्ते की मदद से शवों को बरामद किया गया। इन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में ओझा नकुल उरांव व ट्रैक्टर चालक सनाउल्लाह सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। वही देर रात डीआइजी प्रमोद मंडल, डीएम अंशुल कुमार व एसपी स्वीटी सहरावत ने गांव पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया की श्वान दस्ते की मदद से पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में बचे किशोर के बयान के आधार पर केस करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसमें स्पीडी ट्रायल के जरिये सजा दिलाई जाएगी।

 

Exit mobile version