Home मुंगेर लोह नगरी जमालपुर में प्रतिबंधित लॉटरी के खेल के विरुद्ध राजनीतिक और...

लोह नगरी जमालपुर में प्रतिबंधित लॉटरी के खेल के विरुद्ध राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की पूर्ण रोक लगाने की मांग

सात सदस्यीय शिष्टमंडल

Bihar: अवैध कारोबार के लिए चर्चित लोह नगरी जमालपुर में प्रतिबंधित लॉटरी के खेल के विरुद्ध स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता एक साथ आये है, सोमवार को शहर के आधा दर्जन सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी से मुलाकात कर प्रतिबंधित लॉटरी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रतिबंधित लॉटरी

7 सदस्यीय शिष्टमंडल में शामिल बबलू पासवान के नेतृत्व में मुंगेर जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर समस्याओं को अवगत कराते हुए अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया शिष्टमंडल में संजय केसरी, राकेश तिवारी, साईं शंकर, गौतम आजाद, राजेश मंडल, मनोज मंडल शामिल थे, पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में शिष्टमंडल के सदस्यों ने कहा है कि लॉटरी एक सामाजिक बुराई है बिहार में पूर्णरूपेण प्रतिबंध के बावजूद जमालपुर नगरी में अवैध रूप से चालू है इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगना चाहिए। ‌

बिहार सरकार के दिशा निर्देश एवं माननीय न्यायालय के फैसले के बावजूद जमालपुर लौह नगरी के लोगों को लॉटरी बर्बाद कर रही है लॉटरी के लालच में कम आय वर्ग के लोग और दैनिक वेतनभोगी फंस रहे हैं लॉटरी के खेल में संलिप्त लोग कर्जदार हो रहे हैं और मानसिक रूप से विक्षुब्ध होने के कारण वे लोग क्राइम में उतर आते हैं जिस कारण शहर में शांति व्यवस्था भंग हो जाती है और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं।

इस पर अति शीघ्र पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना चाहिए शिष्टमंडल की बातों को सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जहां-जहां भी प्रतिबंधित लॉटरी के अलावा अवैध कार्य हो रहे हैं उस पर अविलंब रोक लगाया जाएगा, शिष्टमंडल ने एसपी के अलावा जिलाधिकारी, जिला जज, मुंगेर पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुंगेर प्रक्षेत्र मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय पटना, मुख्यमंत्री कार्यालय पटना को भी प्रतिलिपि भेजी है। ‌

Exit mobile version