Home चांद लोहदन में ट्रैक्टर ने बच्ची को रौंदा, ग्रामीणों ने 6 घंटे रखा...

लोहदन में ट्रैक्टर ने बच्ची को रौंदा, ग्रामीणों ने 6 घंटे रखा सड़क जाम

Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहदन में गुरुवार की सुबह 8:30 बजे स्कूल से पढ़ कर लौट रही एक 5 वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार की बेलगाम ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिस कारण बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिनका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा 6 घंटे तक सड़क जाम रखा गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गंभीर रूप से घायल बच्ची की पहचान रिंकी कुमारी पिता दिनेश बिंद के रूप में हुई है दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए परिजनों के द्वारा बताया गया 8:00 से 8:30 के बीच रिंकी कुमारी स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी, सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार की ट्रैक्टर जोकि हाटा की तरफ से आ रही थी, रौंदते हुए मौके पर से भाग निकली दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 5 वर्षीय बच्ची के कान एवं मुंह से ब्लड आना शुरू हो गया एक तरफ परिजनों के द्वारा तत्काल बच्ची को चांद सीएचसी ले जाया गया, जबकि दूसरी तरफ ग्रामीण ट्रैक्टर का पीछा करते हुए ग्राम पतेशर में ट्रैक्टर को रोकने में कामयाब हुए, मगर चालक मौके पर से भाग निकला ग्रामीण के द्वारा ट्रैक्टर लोहदन में रखा गया है।

जिसके बाद ग्रामीण सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग करने लगे, ग्रामीणों का कहना था कि घनी आबादी रहने के बावजूद गांव के पास बनाए गए ब्रेकर को चांद पुलिस के द्वारा हटा दिया गया है जिस कारण से हमेशा दुर्घटना घटित हो रही हैं वहीं जाम की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची जिसके द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया ताकि जाम हट सके मगर ग्रामीण नहीं माने सुबह 8:30 बजे के करीब से किया गया सड़क जाम काफी समझाने बुझाने के बाद 3:00 बजे के करीब छुटा है, जाम के दौरान मुख्य मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई, ग्रामीणों के मुताबिक गंभीर स्थिति में वाराणसी ट्रामा सेंटर में बच्ची का इलाज जारी है।

Exit mobile version