Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गई एक महिला के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है दुष्कर्म की घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों के द्वारा भभुआ महिला थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राथमिकी के लिए महिला थाने में दिया गया आवेदन के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला बगीचे में शौच के लिए गई थी, उसी दौरान स्वर्गीय कलीम मियां का पुत्र मोहम्मद आजाद शेख एवं उसी का साथी नाजिम जिसका पूरा नाम पीड़ित को नहीं पता है, जिनके द्वारा जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है, घटना के बाद पीड़ित किसी तरह घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी।
जिसके बाद परिजनों के द्वारा महिला थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है, दिए गए आवेदन में पीड़ित ने यह भी बताया गया है कि आजाद शेख के द्वारा हमेशा पीड़िता के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजा जाता था, लोक लाज के कारण यह इस बात की चर्चा किसी से नहीं कर रही थी, वहीं इस मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला का मेडिकल जांच कराया जा रहा है, जबकि दूसरी तरफ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।