Home रामपुर सबार भभुआ पथ पर बस ने छात्रा को रौंदा, मुआवजे की मांग...

सबार भभुआ पथ पर बस ने छात्रा को रौंदा, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम

सड़क जाम करते लोग

Bus trampled the girl student on Sabar Bhabua path, people blocked the road demanding compensation

रोते बिलखते परिजन
रोते बिलखते परिजन

kaimoor: कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड अंतर्गत गुरुवार की दोपहर सबार भभुआ मुख्य पथ पर सबार मां काली मंदिर के पास एक सवारी बस ने छात्रा को रोंद दिया जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क को जाम करते हुए मुआवजे की मांग की जाने लगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची करमचट थाना क्षेत्र के झाली गांव के रामजी सिंह कुशवाहा की 12 वर्ष पुत्री आराधना कुमारी बताई जा रही है जो अपनी बड़ी माँ के साथ सबार माँ काली मंदिर में पूजा करने आई थी पूजा करने के बाद ऑटो पकड़ कर सबार मां दुर्गा मंदिर में पूजा के लिए जा रही थी इसी दौरान ऑटो से चप्पल गिरने के बाद उतरकर वह चप्पल पहन लगी इसी बीच तेज रफ्तार से भभुआ की तरफ से आ रही अमन नामक सवारी बस ने बच्ची को रौंद दिया, जिसमें बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई, आक्रोशित लोगों के द्वारा पेड़ की टहनियों को रखकर सड़क जाम कर दिया गया, घटना की सूचना पर करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए लेना चाहा, लेकिन आक्रोशित लोगों ने परिजनों के आने के इंतजार व मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने नहीं दिया।

वही घटना के लगभग 2 घंटे बाद मृतक बच्ची के छोटे दादा बासदेव सिंह को पुलिस प्रशासन द्वारा उचित मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है वही घटना के बाद बस ड्राइवर भागने के दौरान लगभग 400 मीटर की दूरी पर उसने एक ट्रॉली में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया हालांकि भागने के दौरान कोई और घायल नहीं हो पाया वही करमचट थाना की पुलिस द्वारा धक्का मारने वाली अमन नामक सवारी बस को जब्त करने की बात कही जा रही है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची आराधना कुमारी अपने दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी, वही मृतक बच्ची के पिता रामजी सिंह कुशवाहा कर्नाटक में कंपनी में मजदूरी का काम करते हैं, दो महीने पहले ही वह अपने गांव से कर्नाटक में कंपनी में मजदूरी करने के लिए गए हैं।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया की सड़क दुर्घटना में झाली गांव के एक बच्ची की मौत हो गई है इस मामले में धक्का मारने वाले सवारी बस को जब्त कर लिया गया है, परिजनों द्वारा जो भी आवेदन मिलेगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही परिजनों को उचित मुआवजा देने के आश्वासन के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Exit mobile version