Home चैनपुर लोदीपुर में खेत पटवन के दौरान विवाद महिला की हत्या तीन घायल

लोदीपुर में खेत पटवन के दौरान विवाद महिला की हत्या तीन घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोदीपुर बिसौलिया में खेत पटवन के दौरान उत्पन्न हुए विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष से 4 लोग घायल हो गए हैं घायलों में एक का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई है, मृतक वृद्ध महिला की पहचान 65 वर्षीय रामावती देवी पति सुराहु बिंद के रूप में हुई है, वहीं घायलों में रामावती देवी के पति सुराहु बिंद पुत्र मुन्ना बिंद एवं सुराहु बिंद की बहू सुनीता देवी का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मुन्ना बिंद की पत्नी सुदामी देवी ने बताया सोमवार को प्लास्टिक के पाइप के सहारे खेत पटवन किया जा रहा था, खेत पटवन में उपयोग किए जाने वाले पाइप को भरत बिंद के घरवालों के द्वारा काट दिया गया, पूर्व में भी ऐसी घटना उन लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया है।

जिसकी शिकायत करने सुदामी देवी भरत बिंद के घर पहुंची और पाइप काटने को लेकर शिकायत की, जहां से वह जैसे ही घर लौटी पीछे से चंदा देवी पति भरत बिंद, राज कुमार बिंद, राजाराम बिंद, रामचंद्र बिंद एवं देवेंद्र बिंद चारों के पिता भरत बिंद गाली गलौज करते हुए हाथ में लोहे का रॉड लेकर पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिए रॉड से मारने के दौरान रामावती देवी सुराहु बिंद एवं मुन्ना बिंद का सर फट गया।

जबकि सुनीता देवी के शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं हैं, गंभीर अवस्था में सभी लोग चैनपुर सीएचसी पहुंचे जहां सभी का इलाज हुआ, जिसमें रामावती देवी की स्थिति अत्यधिक गंभीर थी, जिन्हें तत्काल लोगों के द्वारा भभुआ रेफर किया गया, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, इलाज के क्रम में मंगलवार रामावती देवी की मौत हो गई, वाराणसी ट्रामा सेंटर में ही रमावती देवी के शव का पोस्टमार्टम हुआ जिसके बाद शव लेकर सभी लोग ग्राम लोदीपुर पहुंचे।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट की घटना से संबंधित आवेदन मिला है, मारपीट में घायल 4 लोगों में एक की मौत ट्रामा सेंटर में हो गई है, जो एक वृद्ध महिला थी, प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए नामजद 5 लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है वर्तमान समय में सभी लोग घर से फरार हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version