Home चैनपुर लोदीपुर में मारपीट के दौरान महिला की हुई मौत के मामले में...

लोदीपुर में मारपीट के दौरान महिला की हुई मौत के मामले में तीन गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोदीपुर में सोमवार दो पक्षों के बीच उत्पन्न हुए विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि प्रथम पक्ष से ही 3 लोग घायल हो गए थे, उक्त मारपीट के मामले में 5 आरोपियों में से तीन लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में चंदा देवी पति भरत बिंद एवं राजाराम बिंद और राजकुमार बिंद दोनों के पिता भरत बिंद का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

ज्ञात हो कि सोमवार को दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसमें पहले पक्ष की तरफ से 4 लोग घायल हुए थे, घायलों में रामावती देवी ने वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया था, मामले में प्रथम पक्ष के द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि प्लास्टिक के पाइप लगाकर खेत पटवन किया जा रहा था, उस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा पाइप काट दिया गया, जिसकी शिकायत जब प्रथम पक्ष से लोग किए तो दूसरे पक्ष से लोग घर पर पहुंचकर मारपीट किए, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें रामावती देवी की मौत हो गई।

वहीं दूसरे पक्ष से मारपीट के दौरान रामावती देवी नाम की महिला की हुई मौत के मामले में गिरफ्तार 3 लोगों के द्वारा कुछ और ही बात बताई जा रही है, लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि बिहार सरकार की भूमि को लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हुआ था, लोगों के द्वारा बिहार सरकार की भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा था, उसी दौरान मारपीट होने लगी दूसरे पक्ष के लोगों की तरफ से भी राजाराम बिंद राज कुमार बिंद एवं चंदा देवी घायल हो गई थी, जिनका इलाज चल रहा था, मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष के द्वारा न्यायालय में वाद दर्ज करवाया गया है।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया महिला रामावती देवी की हुई मौत के मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा दर्ज करवाई गई प्राथमिकी में पांच लोगों को नामजद कराया गया था, जिसमें से 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिन्हें मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया, अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Exit mobile version