Bihar: रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बलचंदवा टोला से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा एक सनकी पिता के द्वारा पिट-पिट अपनी 17 वर्षिय पुत्री की हत्या कर दी गई है। वही घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पिता फरार हो गया। वही घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौप दिया गया। घटना के सम्बन्ध में मृतिका की मां ने अपने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि बलचंदवा टोला निवासी राम भजु सिंह के घर उसके भाई का साला आया था। साला को खिलाने के लिए मछली बना था। इसकी बेटी ज्योति कुमारी पिता और चचेरा मामा को खिलाकर अपने चाची के कमरे में चली गई। वह मछली नहीं खाना चाहती थी, इसलिए उसने नहीं खाया। जब उसके पिता को यह पता चला तो वह उसे नहीं खाने के कारण पीटने लगा। इसी में बीच बचाव के क्रम में ड्रेसिंग टेबल का शीशा टूट गया, जिससे वह भी जख्मी हो गया और बहुत क्रोधित हो गया। जो भी बचाने जाता उस पर हमला कर देता। वह घर के कई समान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
जिसके बाद बेटी को मारते मारते कमरे से बाहर निकाला और उसी के दुपट्टे से गला घोंटने लगा। जब उसकी पत्नी अपने बेटी को बचाने आई तो उस पर भी हमला किया और जब वह भागी तो खदेड़ने लगा। वह पड़ोस के एक घर मे भाग गई तो वहां भी मारने पहुंच गया, तब तक कई लोग जमा हो गए और वह भाग गया। आपको बता दें कि राम भजु सिंह अपने ही बड़े भाई धर्मेंद्र सिंह की मौत के बाद अपने ही भाभी और तीन बच्चों (2 पुत्री और एक पुत्र) की मां रिंकू देवी से शादी किया था। इसका भी एक पुत्र है। मृतिका इसकी सौतेली बेटी थी। घटना की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो मृतिका की धड़कन चल रही थी। पुलिस आनन फानन में अस्पताल लायी, तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया रिंकू देवी के बयान पर प्रथमकी हुई है। हत्यारा पिता फरार है।
Post Views: 142