Bihar, कैमूर (चैनपुर): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले में पीड़िता 19 वर्षीय विवाहिता ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने उसकी अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर महिला एवं उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी युवक द्वारा लगातार अश्लील फब्तियां कसी जाती थीं और शौच के लिए जाने के दौरान छेड़छाड़ की जाती थी। मारपीट की इस घटना में महिला के परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि महिला की अश्लील फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने और मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि बुधवार की सुबह छापेमारी कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।