Home लखीसराय लखीसराय में नक्सलियों खिलाफ सर्च अभियान में दो आईडी बम के साथ...

लखीसराय में नक्सलियों खिलाफ सर्च अभियान में दो आईडी बम के साथ वर्दी, राइफल और बट बरामद

ns news

Bihar: लखीसराय जिले में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाते हुए बड़ी साजिश को नाकाम किया है कोबरा और एसटीएफ टीम के द्वारा कजरा के जंगल में छापेमारी की गई, दरअसल बरमसिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन किया गया इस दौरान दो आईडी बम नक्सलियों की वर्दी, साहित्य, नियुक्ति फॉर्म और राइफल का बट भी बरामद किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

कोबरा 207 बटालियन के बम निरोधक दस्ता ने दोनों आईडी बम को डिफ्यूज कर दिया है, एएसपी अभियान मोतीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अरविंद यादव और सुरेश कोड़ा का दस्ता बरमसिया के जंगलों में आया हुआ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटा है जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई से नक्सली में बौखलाहट है नक्सली पुलिस को टारगेट करने की फिराक में है हालांकि पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है बीते सप्ताह एसएसबी और कोबरा बटालियन 207 की संयुक्त कार्रवाई में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से कई जिंदा टिफिन बम बरामद किए गए थे इस दौरान मिले दो आईडी बम को निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज कर दिया था।

Exit mobile version