Homeबगहारेप कर पेड़ से लटकाया शव कई दिनों बाद मिला कंकाल

रेप कर पेड़ से लटकाया शव कई दिनों बाद मिला कंकाल

Bihar: बगहा के रामनगर में पेड़ से लटका नाबालिक का कंकाल बरामद किया गया है। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को पेड़ से नीचे उतारा। कंकाल में सिर्फ नाबालिक लड़की के सर का बाल बचा था जिसे पता चला कि यह स्त्री का कंकाल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News NS News

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 7 दिसंबर को गौनाहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी भगवत मांझी अपनी बेटी के साथ मठिया पंचायत स्थित अनवर खान की भट्टी में काम कर रहे थे। जब वह पानी पीने के लिए कुछ दूरी पर गए हुए थे। इसी दौरान उनकी बेटी गायब हो गई शाम को वापस वह अपने घर पहुंची और वह रात भर काफी परेशान थी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”114″ order=”desc”]

सुबह हुआ घर के पास के किसी पुल के पास टहलने निकाली और अचानक गायब हो गई। इसके बाद उसे काफी खोजा गया लेकिन वह नहीं मिली जिसके बाद 15 दिसंबर को रामनगर थाना में थाना कांड संख्या 580/23 दर्ज कराया गया। इसके बाद पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई और आज उसके कंकाल को बरामद किया गया है। थाना कांड में पोक्सो एक्ट अंतर्गत धाराएं भी दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही मृतक के पिता भगवत मांझी  ने भट्टी में काम करने वाले मजदूर पारस यादव, सिपाही पासवान और इनूस मियां को आरोपी ठहराया है और उक्त पर अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप भी लगाया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”84″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments