Home सारण रिसेप्शन के दिन लूटा दुल्हन का सुहाग दूल्हा और उसके पिता की...

रिसेप्शन के दिन लूटा दुल्हन का सुहाग दूल्हा और उसके पिता की हत्या

शादी की फाइल फोटो

Bihar: सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिठ्ठी शहाबुद्दीन गांव में रविवार को पिता-पुत्र की हत्या का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि पुत्र की शादी हाल में ही 25 नवंबर को हुई थी और आज यानि रविवार को वैवाहिक भोज का आयोजन था खेत जोतने के विवाद को लेकर बदमाशों ने चाकू और लाठी-डंडे से वार कर पिता-पुत्र की हत्या कर दी इस घटना में और 3 लोग भी घायल हुए हैं वह इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मृतकों की पहचान भिठ्ठी शहाबुद्दीन गांव निवासी गिरीश दुबे और शोभाकांत दुबे के रूप में हुई है बताया जाए कि शोभाकांत दुबे का विवाह 25 नवंबर को दाउदपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा में संपन्न हुआ था इसके बाद रविवार को सवैया रस्म को लेकर भोज का आयोजन किया गया था, वहीं घायलों में शशिकांत दुबे, उमेश दुबे और रमेश दुबे शामिल है, सभी घायल एक ही परिवार के हैं जबकि इन सभी का विवाद गांव के ही दूसरे परिवार के लोगों के साथ था जो फिलहाल फरार हैं।

बताते चले कि रविवार की सुबह खेत जोतने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए इसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी एक पक्ष द्वारा चाकू और अन्य धारदार हथियार से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया गया, जिससे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि 3 लोग अलग-अलग जगह इलाज चल रहा है इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखते हुए सड़क जाम कर दिया, आक्रोशित ग्रामीणों जल्द ही आरोपियों  को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version