Home पश्चिमी चम्पारण पारिवारिक विवाद में पुत्र ने की पिता की ईंट से कुचकर हत्या

पारिवारिक विवाद में पुत्र ने की पिता की ईंट से कुचकर हत्या

ns news

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघा महछी वार्ड संख्या 9 में कुम्हार टोला में घरेलू विवाद में शनिवार की रात पुत्र ने पिता की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी बताया जा रहा है कि पिता घर से सटे दालान में अकेले सोए थे इस दौरान पुत्र ने ईट से सिर कुचलकर पिता की हत्या कर दी और फरार हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मृतक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के घोघा महछी के वार्ड संख्या 9 कुमार टोला निवासी रामा पडित के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि रामा खेती-बाड़ी व मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे वहीं घटना सूचना पर पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है मामले में पुलिस ने आरोपी की पत्नी और ससुर कुमारबाग ओपी क्षेत्र के भंगहा निवासी तुलसी पडित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मृतक की पत्नी कलावती देवी ने इकलौते पुत्र राजन पडित व उसके ससुर तुलसी पडित पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है बताया जा रहा है कि रामा पंडित के 1 पुत्र और दो पुत्रियां है राजन पिछले कुछ माह से अपनी पत्नी और पुत्री के साथ अपने ससुराल में रह रहा था बीते 15 मई को उसकी बहन की शादी थी लेकिन शादी में नहीं आया अगले दिन आया और तीन-चार दिन दिन रहा था।

मृतक की पत्नी ने बताया कि वह अपने पिता पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं थे शनिवार की रात सभी लोग खाना खाकर घर में सो गए रामा पडित घर से सटे दालान में सोने चले गए सुबह करीब 5:30 बजे उनकी पत्नी उन्हें जगाने गई तो देखी की ईट से सिर व चेहरा कुचल कर हत्या कर दी गई है, पुत्र राजन पडित घर से फराक है, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली।

Exit mobile version