Home कुदरा रात में बिस्तर पर सोए अवस्था में दो लोगों को सर्प ने...

रात में बिस्तर पर सोए अवस्था में दो लोगों को सर्प ने डसा दोनों की हुई मौत मृतकों में एक बच्चा भी

करैत सांप

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा व मोहनिया थाना क्षेत्र में सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक 22 वर्षीय युवक तो दूसरा एक बच्चा शामिल है, प्रथम कुदरा थाना क्षेत्र के ग्राम ससना में सोमवार की रात घर में बिस्तर पर सो रहे एक सात वर्षीय बच्चे को विषैले सांप ने डंस लिया, जिस कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मृत बच्चे की पहचान अंकुश कुमार के रूप में हुई है जो ग्राम ससना के निवासी अभिनंद यादव के पुत्र बताए गए है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा रात में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सो रहा था, इसी दौरान आधी रात के करीब एक विषैले सांप ने उसके बिस्तर पर चढ़कर उसे डंस लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस बिस्तर पर बालक सो रहा था उस पर परिवार के अन्य सदस्य भी सोए थे, लेकिन सांप ने बालक को ही डंसा।

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक सांप बच्चे के कपड़े के अंदर प्रवेश कर गया था और उसके बाद उसमें से बाहर निकलना चाह रहा था। बालक को जब इसका एहसास हुआ तो उसके हिलने से सांप पर दबाव पड़ा और उसने उसके पेट में नाभि के पास डंस लिया। बालक को डंसने वाला सांप करैत बताया गया है, परिवार के सदस्यों ने जब सांप को देखा तो उसे मार डाला और बालक को तुरंत इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले गए, सदर अस्पताल में बालक के इलाज के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

वही दूसरा मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम खुदुरगौरा में घटित हुई जहां 22 वर्षीय प्रिंस राज को सोए व्यवस्था में जहरीले सांप ने डंस लिया जिस कारण उसकी मौत हो गई, घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त युवक खाना खाकर चौकी पर सोया था।

इसी दौरान जहरीले सांप ने डस लिया डसने के वक्त युवक ने पैर को हिलाया लेकिन घरवाले कुछ समझ नहीं सके लगभग 1 घंटे के बाद युवक को छटपटाते हुए लोगों ने देखा जिसके बाद परिजनों को सर्पदंश की शंका हुई, एवं पैर में एक जगह खून का रिसाव भी लोगों के द्वारा देखा गया, जिसके बाद लोग शोर मचाना शुरू किया और झाड़-फूंक का कार्य शुरू हुआ, युवक की स्थिति बिगड़ते देख, लोगों के द्वारा सर्पदंश से पीड़ित युवक को अमंवा के सती माई ले जाया जाने लगा उसी क्रम में युवक की मौत हो गई।

Exit mobile version