Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले विनोद कुमार मेहता उनकी दुकान पर जींस करने आया था लेकिन उसे चीज नहीं पसंद आई और वह धमकी देकर वहां से चला गया जिसके बाद शुक्रवार की रात युवक अपने दोस्त के साथ पहुंचे और दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी इस दौरान भागने के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे रात भर खोटे से बांधकर रखा।
पकड़े गए युवक की पहचान करजाइन थाना क्षेत्र के बायसी पंचायत स्थित डुमरी गांव के वार्ड संख्या 4 निवासी संजय कुमार मेहता के रूप में की गई है वहीं दूसरे साथी की पहचान विनोद कुमार मेहता के रूप में की गई है वह भी डुमरी गांव निवासी है घटना की सूचना पर पुलिस सुबह 4 बजे पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जब करजाइन थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे तो उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों से सवाल पूछा कि क्या सबूत है कि इसी ने कपड़े की दुकान में आग लगाई है यह सुनते ही स्थानीय लोगों की भीड़ भड़क गई और सुबह 4 बजे से लेकर 8 बजे तक करजाइन थानाध्यक्ष संजीव कुमार को आरोपित को ले जा नहीं दिया गया सभी एक ही बात कह रहे थे कि पुलिस के वरीय अधिकारी आएंगे तभी इसको उसे ले जाने दिया जाएगा।
इसके बाद सुबह करीब 9 बजे वीरपुर अनुमंडल के इंस्पेक्टर केबी सिंह घटनास्थल पहुंचे जिनके आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत हुआ वीरपुर इंस्पेक्टर केबी सिंह ने बताया कि महिला द्वारा आवेदन दिए जाने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल करजाइन थाने की पुलिस पीड़ित महिला और आरोपी शख्स को गाड़ी में बिठा कर थाने ले आई है।