Home मोहनिया राजधानी एक्सप्रेस से कूद पड़ी युवती, इलाजरत

राजधानी एक्सप्रेस से कूद पड़ी युवती, इलाजरत

भभुआ रोड स्टेशन

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया स्थित भभुआ रोड स्टेशन के समीप बुधवार को एक युवती राजधानी एक्सप्रेस से कूद पड़ी जिससे उसके पैर में गंभीर चोट लगी है, घायल युवती को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भभुआ अस्पताल रेफर कर दिया गया। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राजधानी एक्सप्रेस से कूद पड़ी युवती

 

बताया जा रहा है कि युवती कोलकाता निवासी अफजल अली की पत्नी अजमेरी खातून है, चिकित्सकों के अनुसार युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिस कारण उसने ऐसी हरकत की, वही इस संबंध में भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विक्रम देव सिंह ने बताया कि बुधवार को नई दिल्ली से कोलकाता जा रही राजधानी एक्सप्रेस से एक युवती कूद पड़ी सूचना मिलते ही फौरन उसे फौरन इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंचाया गया। ‌

वहीं युवती के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है उनके पहुंचने के बाद घायल रेल यात्री को उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा वही किसी भी ट्रेन से किसी रेल यात्री के भभुआ रोड स्टेशन के समीप कूदने की यह पहली घटना है जिसे सुनने वाले और देखने वाले दंग है सभी ओर बस इस घटना के ही चर्चा है।

बताया जा रहा है कि युवती के मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इस कारण उसने ऐसा कदम उठाया हालांकि संजोग अच्छा रहा कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई नहीं तो जान का खतरा हो सकता था, बताया जा रहा है कि घायल यात्री इलाज कराने को भी तैयार नहीं थी और एंबुलेंस पर जब उन्हें रेफर करने के लिए बिठाया जा रहा था तो वह बैठने को भी तैयार ही थी काफी मशक्कत के बाद उन्हें बैठाकर सदर अस्पताल भेजा गया।

Exit mobile version