Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सीबीआई के मुताबिक मुताबिक ये रेलवे प्रोजेक्ट्स के आवंटन में भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है, यूपीए के पहले कार्यकाल के दौरान लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे उस दौरान रेलवे के प्रोजेक्ट के अलॉटमेंट में इन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे 2018 में सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी शुरुआती दिनों के बाद इस मामले को बंद कर दिया गया था, इसके बाद फिर से एक बार ओपन कर दिया गया है।
मामले में आरोप है कि मुंबई के बांद्रा में रेल के जमीन को लीज पर देने और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सुधार के काम को देने के लिए लालू प्रसाद यादव ने घूस ली थी, रियल एस्टेट कंपनी डीएफएल ग्रुप की तरफ से दिल्ली के एक प्रॉपर्टी घूस के तौर पर इसके लिए दी गई थी।
वहीं सीबीआई ने लालू यादव के खिलाफ रेलवे में भ्रष्टाचार से जुड़े एक अन्य मामले लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है, चार्जशीट अक्टूबर महीने में सीबीआई की तरफ से दाखिल की गई थी, चार्जशीट में सीबीआई ने लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है, इस मामले की सुनवाई भी चल रही है इसमें लालू यादव फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।