Home बिहार सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को...

सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मिली छुट्टी

ns news

Bihar: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल से छुट्टी मिल गई वह अपनी पुत्री रोहिणी आचार्या के घर आ गए हैं, रोहिणी आचार्या सिंगापुर में ही रहती हैं और 5 दिसंबर को उनका किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के अस्पताल में हुआ था जिसमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

लालू प्रसाद यादव और उनकी पुत्री रोहिणी आचार्या दोनों का ही ब्लड ग्रुप एक है, रोहिणी आचार्या तो ऑपरेशन के सप्ताह भर के अंदर ही अस्पताल से घर आ गई लेकिन लालू प्रसाद यादव को 19 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है उनकी सेहत में सुधार हुआ है और वह टहलने भी लगे हैं।

ऑपरेशन सफल रहने और स्वास्थ्य में सुधार के बावजूद लालू प्रसाद अभी सिंगापुर में ही रहेंगे वह कई तरह की बीमारियों से पहले से ही ग्रस्त हैं उन्हें ब्लड शुगर, हार्ड सहित किडनी की बीमारी है, किडनी की बीमारी ठीक करने के लिए किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में कराया गया था कि विश्वास है और उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसलिए अभी भी सिंगापुर में ही रहेंगे।

उन्हें कई तरह के परहेज करने की हिदायत दी गई है जैसे धूल वाले इलाके में जाने से उन्हें मना किया गया है लोगों से भी दूरी बनाकर रहने को कहा गया है, वह क्रिसमस और नव वर्ष भी अपनी पुत्री रोहिणी आचार्या के परिवार के साथ ही मनाएंगे, संभव है नए साल के अवसर पर पूरा लालू परिवार सिंगापुर में जुटे।

Exit mobile version